ज्योतिष शास्त्र में अंकज्योतिष का अलग महत्व होता है। आपकी जन्म की तारीख भी आपके बारे में कई बातें बता देती है। इससे आसानी से आपके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है।
अंकशास्त्र में जन्म की तारीख को मूलांक कहा जाता है। किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को समझने के लिए अंकों को 1 से 9 तक बांटा गया है। जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से ग्रह पर किस अंक का असर होता है।
तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर में हर महीने की 11 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।
12 तारीख को जन्मे लोगों का भाग्यफल-
इनके लिए जीवन में हर समय खुश रहना और दूसरों को खुश रखना ही इनका लक्ष्य होता है, यह स्वभाव से बहुत मनमौजी होते हैं। अपने से बड़ों के आदेशों का पालन करते हैं और चाहते हैं कि इनके आदेशों का भी पालन उसी तरह किया जाए।
इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें-
- इनके लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार अधिक शुभ होते हैं।
- हर माह की6, 9, 15, 18, 27 तारिखें इनके लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं।
- इन लोगों की अंक6 और अंक 9 वाले व्यक्तियों से काफी अच्छी मित्रता रहती है।
- रंगों में इनके लिए बैंगनी, लाल, गुलाबी, नीला शुभ होते है।