#OnlineDharna और #SellerQuitFlipkart: फ्लि‍पकार्ट का ऑनलाइन विरोध

नई दि‍ल्‍ली : देश में वैसे तो कई बार धरने देखने को मिले है, लेकिन ऐसा पहली बात सुनने में आ रहा है कि पहली बार सेलर्स ऑनलाइन धरना कर रहे हैं. जी हाँ, मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लि‍पकार्ट के द्वारा रि‍टर्न पॉलि‍सी में बदलाव, कमीशन व शिपिंग फीस बढ़ाने को लेकर यह ऑनलाइन धरना किया जा रहा है. ऑनलाइन सेलर्स एसोसि‍एशन ईसेलर सुरक्षा और ऑल इंडि‍या ऑनलाइन वेंडर्स एसोसि‍एशन के द्वारा 20 जून को फ्लि‍पकार्ट की नीति‍यों का वि‍रोध करते हुए लि‍स्‍टिंग प्रोडक्‍ट्स को “स्‍टॉक आउट” किया गया है.
#OnlineDharna और #SellerQuitFlipkart

#OnlineDharna और #SellerQuitFlipkart हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि सेलर्स #OnlineDharna और #SellerQuitFlipkart हैशटैग नाम से कैम्‍पेन भी चला रहे हैं. जानकारी मिली है कि इस दौरान सभी मैम्‍बर्स एक दि‍न के लि‍ए फ्लि‍पकार्ट पर लि‍स्‍टेड प्रोडक्‍ट्स को स्‍टॉक आउट कर रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि वेंडर्स ने अपनी सभी इन्‍वेंटरी को जीरो कर दि‍या है, इसका मतलब है कि‍ कोई भी फ्लि‍पकार्ट पर इस दि‍न प्रोडक्‍ट नहीं बेचेगा. यह धरना फ्लिपकार्ट की नई पालिसी को लेकर किया जा रहा है.

धरने की वजह :-

* कई कैटेगरी में कमीशन 10 फीसदी से 40 फीसदी तक बढ़ाना.

* फि‍क्‍स्‍ड फीस को 200 फीसदी से 300 फीसदी तक बढ़ाना.

* हर कस्‍टमर रि‍टर्न पर सेलर्स को 99 रुपए से 187 रुपए का बोझ पडना.

* हर रीप्‍लेसमेंट ऑर्डर पर 3.2 गुना ज्‍यादा चार्ज कि‍या जाना.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com