JNU रजिस्ट्रार का दावा- विवादित कार्यक्रम रद्द किए जाने के खिलाफ था कन्हैया

phpThumb_generated_thumbnail (59)एजेंसी/जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के रजिस्ट्रार भूपेंदर जुत्शी ने दावा किया है कि जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्षकन्हैया कुमार ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी के खिलाफ विवादास्पद कार्यक्रम रद्द किये जाने पर एतराज जताया था। 

 
प्राप्त खबरों के अनुसार रजिस्ट्रार जुत्शी ने कुलपति एम जगदीश कुमार द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त जांच समिति के समक्ष इसका उल्लेख किया है। रजिस्ट्रार का कहना है कि अधिकारियों ने नौ फरवरी के जिस कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया था, कन्हैया उस निर्णय के खिलाफ था। जुत्शी ने जांच समिति से कहा, ‘नौ फरवरी को तीन बजे अपने कार्यालय में मैंने जेएनएसयू की एक बैठक बुलाई थी ताकि विकलांग छात्रों के लिए नई बस पर चर्चा हो सके। बैठक में कन्हैया कुमार और जेएनएसयू महासचिव रामा नागा पहले वहां पहुंचे। 
 
बैठक के बाद जेएनएसयू के संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा ने मुझसे अफजल गुरु की न्यायिक हत्या पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का पर्चा दिखाया और कहा कि कुछ छात्र नौ फरवरी को शाम पांच बजे साबरमति ढाबा में एक कार्यक्रम आयोजन कर रहे हैं।’ रजिस्ट्रार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने जब इजाजत को वापस लेने का फैसला किया तो कन्हैया कुमार ने इसे रद्द करने पर एतराज जताया था। विश्वविद्यालय ने विवादास्पद कार्यक्रम की जांच के लिए 10 फरवरी को एक अनुशासनात्मक समिति गठित किया था। समिति की सिफारिशें 11 मार्च तक आने की उम्मीद है। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com