AKTU UPSEE 2017 एडमिट कार्ड हुए जारी, जल्द करें डाउनलोड

नई दिल्‍ली : मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने उत्तर प्रदेश इंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीएसईई) का एडमिट कार्ड 11 अप्रैल 2017 को जारी कर दिया. इस परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बताया जा रहा है की यह एडमिट कार्ड 7 अप्रैल 2017 को ही जारी होना था, पर किसी कारण वस यह चार दिन बाद जारी किया गया है. बनाए गए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2017 का आयोजन 16, 22 और 23 को होना है.

WBJEE-2017 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,ऐसे करें डाउनलोडAKTU UPSEE 2017 एडमिट कार्ड हुए जारी, जल्द करें डाउनलोडइस परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त अभ्यार्थी aktu.ac.in में जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है. यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो वे टोल फ्री नंबर 1800-180-0161 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं. या [email protected] पर ई-मेल करें.

कुछ इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
– AKTU की ऑफिशियल वेबसाइट (aktu.ac.in) पर जाएं.

– ‘UP State Entrance Examination (UPSEE) – 2017’ लिंक पर क्लिक करें.

– इसके बाद UPSEE admit card पर क्लिक करें.

– इसके बाद लॉग-इन पेज पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सब्मिट करें.

बदल गए डीयू में स्पोर्टस कोटा दाखिले के नियम, 2017-18 सत्र के लिए होगा लागू

– एडमिट कार्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

कुछ इस तरह से है एग्जाम शेड्यूल-

16 अप्रैल 2017 को बीटेक, बीएआरसीएच, बीफार्मसी (ओएमआर टेस्ट, पेपर्स 1, 2, 3 और 4) 

22 अप्रैल 2017 को बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बीटेक द्वितीय वर्ष की सीधी भर्ती, बीफार्मा (कम्प्यूटर आधारित पेपर 5, 6, 7 और 8) 

23 अप्रैल 2017 -एमबीए, एमसीए, एमसीए द्वितीय वर्ष में डायरेक्ट एंट्री (कंप्यूटर आधारित पेपर 9, 10 और 11) 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com