22 दिसंबर को मनाया जाता था मकर संक्रांति का पर्व

khagol_58773286a8d3fवैसे तो मकर संक्रांति हर वर्ष या तो 14 जनवरी को आती है या फिर 15 जनवरी को पर्व काल मनाया जाता है लेकिन क्या आपको कभी विश्वास हो सकता है कि किसी जमाने में मकर संक्रांति को मनाने के लिये 22 दिसंबर निश्चित हुआ करता था। इस बात पर भले ही एक बार विश्वास न हो लेकिन ऐसा होता था, मगर लगभग 1700 वर्ष पहले। जी हां, 1700 वर्ष पहले 22 दिसंबर को ही मकर संक्रांति मनाने की परंपरा रही है।

यह सब खगोलीय घटना के साथ जुड़ा हुआ होता है। खगोल विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि 19 वीं सदी में मकर संक्रांति 13 या 14 जनवरी अथवा इससे अधिक 15 जनवरी को मनाई गई और इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनेगी वहीं आने वाले वर्ष 2018 में भी मकर संक्रांति का अवसर 14 जनवरी को ही होगा। विशेषज्ञों ने बताया कि वर्ष भर हर माह सूर्य देवता बारह राशियों में एक से दूसरे राशि में प्रवेश करते है तथा वर्ष की बारह संक्रांतियों में जनवरी में आने वाली संक्रांति विशेष होती है।

इस समय मकर राशि में प्रवेश करने के कारण यह पर्व मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। खगोल शास्त्र के विशेषज्ञों ने बताया कि मकर संक्रांति मनाने का सिलसिला दो वर्ष के अंतराल से बदलता है। इसके चलते वर्ष 2017 के साथ ही 2018 में तो 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जायेगी वहीं 2021 में में मकर संक्रांति का अवसर 14 जनवरी को होगा, जबकि वर्ष 2019 और 2020 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जायेगी। 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने का सिलसिला 2030 तक चलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com