भारत की रन मशीन विराट कोहली ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे में अपने करियर का 52वां शतक जमाया। कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाए।
विराट कोहली के शतक पूरा करने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि रोहित शर्मा ने असल में क्या कहा था, जिसे आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने भी पोस्ट किया था।
रोहित के साथ शतकीय साझेदारी
अर्शदीप ने चुटीले अंदाज में रोहित की बात बताई, जो पूरी तरह सच नहीं है। दरअसल, रोहित शर्मा ने जो कहा, उसे सार्वजनिक रूप से कह पाना उचित नहीं है। बहरहाल, मैच पर गौर करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की शतकीय साझेदारी की।
रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए। रोहित ने इस दौरान वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने भी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।
भारत ने बनाई बढ़त
बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा (57), विराट कोहली (135) और कप्तान केएल राहुल (60) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने अच्छा फाइटबैक किया, लेकिन 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हुई।
इस तरह भारत ने 17 रन से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal