नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली उत्तम नगर थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालय के नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर छात्र ने सहपाठियों पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। पीड़ित किशोर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ करीब दो साल से ऐसा हो रहा था। सोमवार को उसने हिम्मत करके यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद मामला पुलिस के सामने आया। 
पुलिस के अनुसार, मामले की जानकारी पीड़ित के परिजनों की ओर से मंगलवार को तब मिली जब परिजन मोहल्ले के कई लोगों को लेकर स्कूल के बाहर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसी के कक्षा में पढ़ने वाले छात्र हैं। इनमें दूसरी सेक्शन में पढ़ने वाले छात्र भी हैं। उसने बताया कि दो वर्ष पूर्व आरोपी उसे कक्षा के बाहर धौंस दिखाते हुए मुर्गा बना देते थे। वहीं, बाहर भी मौका मिलने पर धमकी देकर सुनसान जगह पर बुलाते और कुकर्म करते।
इस तरह सामने आया मामला
स्कूल प्रशासन के अनुसार, सोमवार को स्कूल के एक शिक्षक ने देखा कि पीड़ित छात्र को उसके सहपाठी कक्षा में धमका रहे हैं और पीट रहे हैं। जानकारी मिलने पर स्कूल प्रशासन ने पीड़ित छात्र को बुलाकर उससे पूछताछ की। स्कूल प्रशासन का कहना है कि मंगलवार सुबह पीड़ित छात्र के परिजन कॉलोनी के लोगों को लेकर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
यहां परिजनों से उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली। वहीं, पुलिस का कहना है कि मंगलवार को पीड़ित छात्र अभिभावकों के कहने के बावजूद स्कूल जाने को राजी नहीं हुआ तो उससे इसका कारण पूछा, तब उन्हें मामले की जानकारी मिली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal