‘हाथ’ पकड़ते ही छा गए ‘गुरु’, बोले- भाग बादल भाग, पंजाब की जनता आती है…

sidhuपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद सोमवार को इसे अपनी ‘घर वापसी’ बताया। आमतौर पर ‘ठोको ताली’ और ‘खटैक’ जैसे शब्दों के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अनोखे अंदाज में जुमलों और श्लोकों का भरपूर सहारा लिया। आइए जानते हैं क्या थी सिद्धूवाणी-

• “मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, और कांग्रेस में शामिल होने मेरे लिए घर वापसी है…”

• “पंजाब में सरकार, नेता और ड्रग माफिया के बीच गठजोड़ है…”

• “जब बादल के तख्त गिराये जायेगें, ताज उछाले जायेगें”

• “कुछ अपनी कजां को पहुंचेगें, कुछ अपनी सजा को पाएंगे, ख़ाक नशीनों उठ बैठो, अब वक़्त आन कहां पहुंचा है…”

 • सिद्धू ने प्रकाश सिंह बादल सरकार को चुनौती देते हुए कहा, “भाग बादल भाग, पंजाब की जनता आती है…”

• पंजाब में कांग्रेस की ओर से सीएम पद के दावेदार माने जा रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेदों के सवाल पर सिद्धू ने कहा, “कोई मतभेद नहीं हैं… जब लालू-नीतीश एक हो सकते हैं, तो मैं भी किसी भी नेता के साथ काम कर सकता हूं…।” इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा, “जहां से पार्टी कहेगी, वहीं से चुनाव लड़ूंगा…”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com