स्मार्ट ट्रिक्स: पुराना घर लगेगा नया सा

phpThumb_generated_thumbnail (28)एजेन्सी/घर को नया लुक देने के लिए ये ट्रिक्स आजमाकर देखें…

सबसे पहले मुख्य दरवाजे की रंगत को थोड़ा बदलिए। आप इसे फन और ग्लॉसी तरीके से पेंट करवा सकते हैं। लाल, नारंगी या पीले रंग का कोई शैड चुन सकते हैं।

यदि आप फ्लो को बरकरार रखना चाहते हैं, तो दीवारों को पीच या ग्रे कलर से पेंट कराएं। आपको कलर ट्रांजिशंस को भी न्यूनतम रखना चाहिए। न्यूट्रल दीवारें आपको सबसे अधिक डेकोरेटिंग फ्लेक्सिबिलिटी देती हैं और कमरे में रखी एसेसरीज की ओर ध्यान आकर्षित कराती हैं।

Make Your Living Room Stylish

पुराने घर में फर्नीचर का अरेंजमेंट बदला जा सकता है। होटल की लॉबी को सोचिए। वहां फर्नीचर को इस तरह से ग्रुप में रखा जाता है कि वह बातचीत का आमंत्रण देता है। आप अपने लिविंग रूम के फर्नीचर को भी वैसे ही व्यवस्थित कर सकते हैं।

interior-design-tips-and-tricks

यदि आप घर की दीवारों पर इस तरह का बदलाव दिखाना चाहती हैं, जिस पर सभी का ध्यान जाए, तो खिड़कियों को बदलिए। नए स्टाइल की बड़ी खिड़कियां लगवाएं, जिनसे पर्याप्त रोशनी भी अंदर आए।

home to look beautiful and trendy

इसके अलावा दीवारों को आर्टवर्क से भी सजाया जा सकता है। दीवारों को कॉम्प्लिमेंट करने वाली कलाकृतियों को स्थान दीजिए। आजकल बड़े आकार की कलाकृतियों का चलन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com