सारे ढकोसले खत्म, अब ज्योतिष नहीं, वैज्ञानिक बताएंगे आपके मरने का दिन

ज्योतिषों द्वारा यह दावा किया जाता है कि वह किसी के भी अपने पास्ट और फ्यूचर से जुड़ी बातों को बता सकते हैं. इन्हें जीवन से जुड़ी बातों की भविष्यवाणी करने में देर नहीं लगती. इनकी भविष्यवाणी अक्सर बेकार ही होती है. लेकिन इस भविष्यवाणी पर विश्वास करना पड़ सकता है. अगर कोई कहे कि आप पांच साल और जिंदा रह पाएंगे तो शायद आप इसे मजाक में टाल देंगे. लेकिन ये भविष्यवाणी वैज्ञानिक करेंगे तो विश्वास हो सकता है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ब्लड टेस्ट किया है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि आप कितने दिनों बाद मरने वाले हैं.

skइस टेस्ट से पांच वर्षों के दौरान जीवित रहने या न रहने की जानकारी मिलेगी. इस टेस्ट को कराने के बाद आपको जानलेवा बीमारियां कैंसर और हार्ट अटैक के बारे में भी पता चल सकता है.

ब्लड टेस्ट का खुलासा

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की प्रोफेसर अर्चना सिंह और वैज्ञानिकों ने रिसर्च में 6,545 महिला-पुरुषों के ब्लड सैंपल की टेस्टिंग की है. इस रिसर्च में दो नई तकनीक इंटरल्यूकिन-6और सीआरपी व एसिड गिलोकोप्रोटीन के बारे में बताया गया है.

 अर्चना के मुताबिक, इस टेस्ट की मदद से फ्यूचर को बेहतर और सुधारा  जा सकता है. यह एक यूनिक रिसर्च है.

हॉवर्ड मेडिकल स्कूल के डॉ़ पॉउल रिडकर का मानना है कि यह रिसर्च मेडिकल फील्ड को नए अवसर देगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com