समुद्र के अंदर 10 मीटर की गहराई में है लेटर बॉक्स, इसमें ऐसे डालते हैं लेटर

img_20161122123844JAPAN के वाकायामा प्रान्त में एक अनोखा MAIL BOX है, जो समुद्र के पानी के अंदर 10 मीटर की गहराई में है। अपनी इसी खूबी के कारण यह साल 2002 से गि

मछली पकड़ने वाले इस शहर में देश के सबसे गहरे पानी के नीचे के मेलबॉक्स को लेकर दुनिया भर में चर्चा है। इसे साल 1999 में प्राचीन कुमानो कोडो तीर्थस्थल में लोगों को आकर्षित करने के लिए स्थापित किया गया था।
इसका आईडिया सबसे पहले शहर के तत्कालीन डाकपाल 70 वर्षीय तोशीहिको मात्सुमोतो ने दिया था। इस मेलबॉक्स में सालाना 1000 से लेकर 1500 तक पत्र डाले जाते हैं।
इन पत्रों को यामातामी डाइव शॉप का कर्मचारी जमा करने के लिए तैरकर जाता है। इसी दुकान से वॉटर रजिस्टेंस वाले पोस्टकार्ड और पत्र भेजने वालों को ऑयल बेस्‍ड मार्कर दिए जाते हैं। समुद्र के खारे पानी के कारण लोहे के मेलबॉक्स खराब हो जाता है, जिसे हर दो साल में बदला जाता है।

नीज विश्व रिकार्ड की सूची में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com