व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं मैसेज को शेड्यूल

व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं मैसेज को शेड्यूलआजकल व्हाट्सएप हर किसी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। नववर्ष की शुभकामनाओं से लेकर रोज की बातें भी इसी पर की जाती हैं। मगर अब आपको किसी दोस्त को जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए 12 बजे तक उठे रहने की जरुरत नहीं होगी। इसके अलावा अगर आपको भूलने की आदत है तब भी आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब आप व्हाट्सएप पर मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर इस तरह करें शेड्यूल-

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में एक थर्ड पार्टी एप शेड्यूल व्हाट्सएप मैसेज डाउनलोड करनी होगी।

2. एप इंस्टॉल करने के बाद यह आपसे सुपरयूजर का एक्सेस मांगेगा, आप इसे अनुमति दें। अब आपको स्क्रीन पर दाएं ओर एक पेंसिल का आइकॉन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

3. अब आपको जिसे व्यक्ति को मैसेज भेजना है उसका कांटेक्ट सलेक्ट करना है और नीचे मैसेज लिखना है।

4. अब आप टाइम सेट कर दें। टाइम सेट करने के बाद नीचे दिए एड बटन पर क्लिक करें आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा।

5. आपका शेड्यूल मैसेज सेट किए हुए टाइम पर सेलेक्ट किए हुए व्यक्ति को पहुंच जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com