मोदी कैबिनेट का विस्तार – शपथ ग्रहण समारोह , 19 नए चेहरों की इंट्री

मोदी कैबिनेट का विस्तार - शपथ ग्रहण समारोह जारी, 19 नए चेहरों की इंट्रीनई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार जारी है। सबसे पहले आज वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शपथ ली। उन्हें तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मई 2014 में सरकार बनने के बाद पिछला और इकलौता फेरबदल नवंबर 2014 में हुआ था।

कैबिनेट का विस्तार के अपडेट्स

-राजस्थान से राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली

-कर्नाटक के बीजापुर से 5 बार के सांसद रमेश चंदप्पा ने मंत्री पद की शपथ ली

 -रमेश गोहेन ने मंत्रीपद की शपथ ली।

– रामदास अठावले ने मंत्रीपद की शपथ ली

-विजय गोयल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली

-फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्री पद की शपथ ली, मध्य प्रदेश के मंडला से सांसद हैं।

-जावड़ेकर को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया, जावड़ेकर ने सबसे पहली कैबिनेट मंत्री की शपथ ली

-यूपी,मध्य प्रदेश,गुजरात से तीन-तीन मंत्री बन सकते हैं

-19 नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा

-थोड़ी देर में होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने मंत्रिमंडल में किए जाने वाले इस फेरबदल सह विस्तार में में कम से कम एक मंत्री का दर्जा बढ़ाकर उसे कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। करीब 19 नये मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है।

मई 2014 में नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से यह दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा। पहला विस्तार नवंबर 2014 में हुआ था। इस समय प्रधानमंत्री समेत 64 केंद्रीय मंत्री हैं और संवैधानिक व्यवस्था के तहत अधिकतम 82 मंत्री हो सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com