मायावती बोलीं- चुनावों में अपने कर्मों का फल भुगतेगी बीजीपी

mayawati_1478813019बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा कि BJP ने सत्ता में आने के बाद तानाशाही तरीके से शासन किया है। जनता इसका चुनावों में सबक सिखाएगी।

मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कालेधन और करप्शन की आड़ में नोटबंदी की गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी की सामना करना पड़ा है। जबकि नोटबंदी से सबसे ज्यादा गरीब किसान परेशान हैं। 
एसपी और बीजेपी मिलकर काम कर रहे हैं। ये दोनों की पार्टियां कालेधन में डूबी हुई हैं। जबकि हमारी पार्टी बसपा को जबरदस्ती फंसाने का काम कर रही हैं। मायावती ने कहा कि मेरे खिलाफ अनर्गल खबरें फैलाई जाती हैं। 
चुनावों में वादा करने वाली बीजेपी को अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। बीजेपी की जात बिरादरी वाली राजनीतिक कर रही है। लोगों को गुमराह कर हिन्दू मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही है। बीजेपी की मानसिकता दलित विरोधी है। 
मायावती ने अपने 61 जन्‍मदिन के मौके पर कहा कि ‘मेरा जन्‍मदिन शाही अंदाज में नहीं मनाया जाता’। मायावती ने कहा कि हम महापुरुषों की राह पर चलकर आगे बढ़ते हैं।
मायावती द्वारा कही गई प्रमुख…
बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला करना गलत.
नोटबंदी से हुई परेशानी अब तक खत्‍म नहीं हुई.
जनकल्‍याणकारी दिवस की तरह मनाएं जन्‍मदिन.
आचार संहिता का ध्‍यान रखती है बीएसपी.
कांग्रेस चुनाव से पहले झूठे वादे कर रही है.
केंद्र सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया.
बीजेपी के खिलाफ जनता में गुस्‍सा है.
यूपी, पंजाब और उत्‍तराखंड में हम अकेले दम पर चुनावी मैदान में हैं.
दूसरों पर बीजेपी पर आरोप लगाने का हक नहीं रहा.
चुनाव से पहले आरोप क्‍यों, अब तक क्‍या कर रही थी बजेपी.
बीजेपी के आरोपों से हमारी पार्टी को फायदा ही हुआ.
बीजेपी अपने आप को दूध का धुला बता रही है.
इस बार बीएसपी ही सत्‍ता में आ रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com