महबूबा मुप्ती ने राज्य का पहला बजट पारित किया

Haseeb-Drabu-budget_574d183f890edएजेंसी/ श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुप्ती ने राज्य का पहला बजट पारित किया है। वित मंत्री हसीब द्राबू ने इस बजट में लड़कियों के लिए 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त कर दी है। सीएम ने कहा कि मैं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी शैक्षणिक संस्थानों में 12वीं तक छात्राओं के लिए फीस माफ करने का प्रस्ताव रखती हूं।

2016-17 के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने कुल 64,669 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इसमें ऑनलाइऩ शॉपिंग को टैक्स के दायरे में रखा गया है। इससे पहले 5000 तक के ऑनलाइन शॉपिंग पर टैक्स फ्री था। इसके अलावा सैटेलाइट और केबल टीवी ऑपरेटरों पर 50 रुपए प्रति कनेक्शन की दर से मनोरंजन टैक्स वसूला जाएगा।

इसके अलावा और क्या-क्या है महबूबा सरकार के बजट मेंः-

* पुलवामा,कुपवाड़ा, कठुआ और उधमपुर में महिलाओं के लिए अलग से 4 पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे।

* राज्य के सभी ड्रिस्टिक्ट और सब-ड्रिस्टिक्ट अस्पतालों में महिलाओं के लिए टॉयलेट बनाए जाएंगे।

* जम्मू और श्रीनगर में महिलाओं के लिए अलग बस सेवा के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।

* इंडस्ट्रियल एस्टेट में 10 फीसदी जमीन महिला आंत्रप्रेन्योर (उद्यमियों) के लिए रिजर्व रहेगी।

* होटल और गेस्ट हाउस की सेवाओं पर वैट में छूट मिलेगी। * बजट में 3,000 करोड़ रुपये घाटे का अनुमान लगाया गया है।

* चालू वित्त वर्ष में राजस्व प्राप्ति 61,681 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com