मर्दानगी साबित करने के लिए मारी गई 250 ‘व्हेल’, जानिए खौफनाक तस्वीरों का सच

सोशल मीडिया पर अक्सर आपने कई तस्वीरों को वायरल होते देखा होगा। ऐसी ही तस्वीर को देखकर लोगों का गुस्सा कई बार भड़क चुका है। इस तस्वीर में कई व्हेल मछलियों को समुद्र तट पर काटा जा रहा है और समुद्र का पानी पूरी तरह से लाल हो गया है। कई लोग इसे फेक तस्वीर बताते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस तस्वीर की सच्चाई।d_1483593256

समुद्र तट 250 से ज्यादा व्हेल और डॉल्फिन जैसी विशाल मछलियों के शवों से पटा हुआ है। इसे देखने वालों की समुद्र तट पर भीड़ लगी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों ने समुद्र के पानी को कभी इतना लाल नही देखा था।

आपको बता दें कि सोशल साइट पर वायरल ये तस्वीर पूरी तरह से असली है। दरअसल, डेनमार्क के फरोए आइलैंड में होने वाले एक फेस्टिवल में आदमी अपनी मर्दानगी का सबूत देने के लिए जीवों की हत्या कर देते हैं।

फेस्टिवल के नाम पर हर साल कई व्हेल और डॉलफिन मछलियों को मौत के घाट उतारा जाता है। लेकिन बीते साल 250 से ज्यादा विशाल मछलियों की निर्मम हत्या की तस्वीरें काफी खौफनाक थीं।

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इस देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को दुनिया भर में आलोचना का सामना करना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com