मदर्स डे के लिए रेडियो फिल्म करेंगी, स्वरा भास्कर

swara_bhaskar-5_05_05_2016एक्ट्रेस स्वरा भास्कर रेडियो फिल्म ‘मां का सपना’ के लिए अपनी आवाज देंगी। रविवार को ‘मदर्स डे’ के मौके पर इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। स्वरा ने बताया ‘हम ‘मदर्स डे’ के मौके पर एक फिल्म बना रहे हैं। यह 8 मई को सेलेब्रेट किया जाना है। यह कहानी है कि एक मां के सपने की।’

स्वरा ने कहा ‘यह एक विषय है। विशेषकर हमारे देश में जहां एक मां अपने बच्चों के लालन-पोषण, पति की सेवा के बीच अपने सपने तो भूल ही जाती है। कई बार ऐसा होता है कि वो अपनी पहचान ही भूल जाती है।’

स्वरा एफएम रेडियो बिग एफएम पर मौजूद थीं। यहां से ही इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। स्वरा ने कहा ‘मुझे लगता है कि इस फिल्म की सबसे अच्छी बात है इसका टाइटल ‘मां का सपना’। इसके साथ कई बातें जुड़ी हुई दिखती है। मुझे यह कंसेप्ट बहुत पसंद आया।’

स्वरा भास्कर की हालिया रिलीज फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ है। इसे समीक्षकों के द्वारा खूब सराहा गया है। किसी रोल में बंध जाने की मसले पर स्वरा ने कहा ‘यह एक रेडियो फिल्म है। वो एक फीचर फिल्म थी। दोनों ही मीडियम अलग है। ऐसे में टाइपकास्ट होने का कोई मसला नहीं है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com