बैंकों में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करे अप्लाई

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन, IBPS ने देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके जरिए 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से आरम्भ हो चुकी है और कैंडिडेट्स को 30 जुलाई तक आवेदन का अवसर दिया गया है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द IBPS के ऑफिशियल पोर्टल ibps.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर लें. पदों पर चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा. जिसके अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त, 3 एवं 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर को होनी है.

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन का ज्ञान होना चाहिए. विस्तृत शैक्षिक योग्यता भर्ती के नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है.

आयु सीमा:-
भर्ती की आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है.

परीक्षा पैटर्न:-
भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, एवं रीजनिंग एबिलिटी से सवाल आएंगे. साथ ही इसमें सवाल के एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इसके अतिरिक्त भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com