पॉल रेयान ने कहा है ‘आत्मा’ की बात सुनकर ट्रंप के समर्थन पर फैसला करें रिपब्लिकन

 पॉल रेयान ने कहा है ‘आत्मा’ की बात सुनकर ट्रंप के समर्थन पर फैसला करें रिपब्लिकन
पॉल रेयान ने कहा है ‘आत्मा’ की बात सुनकर ट्रंप के समर्थन पर फैसला करें रिपब्लिकन

एजेंसी/ वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रेयान ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने या न करने का फैसला करते समय रिपब्लिकन सांसदों को अपनी आत्मा की बात सुननी चाहिए।

विसकांसिन के रिपब्लिकन ने एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ से कहा कि ‘अंतत: मैं किसी को भी उनकी आत्मा की कही बात के विपरीत जाने को कह सकता हूं..निश्चित तौर पर मैं ऐसा नहीं करूंगा।’

रेयान ने ट्रंप को बेमन से समर्थन दिया

रेयान ने ट्रंप को बेमन से समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि पार्टी के संभावित उम्मीदवार को समर्थन देने के मामले में वह एक ‘बेहद अजीब स्थिति’ में हैं..वह अपने साथी सांसदों से ऐसा करने के लिए नहीं कह रहे। लेकिन उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘एक विचित्र उम्मीदवार’ हैं।

रेयान उच्चतम निर्वाचित रिपब्लिकन अधिकारी हैं और अगले माह होने वाले रिपब्लिकन कन्वेंशन के आधिकारिक अध्यक्ष भी हैं। मई में जब उन्होंने ट्रंप से समर्थन वापस ले लिया था, तब राजनीतिक दुनिया में उथलपुथल शुरू हो गई थी।

इसके बाद इस माह की शुरूआत में उन्होंने बेमन से ट्रंप को समर्थन दे दिया।उसके बाद से वह ट्रंप के आलोचक रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com