पाकिस्तान से पहले हाेंगे चीन के टुकड़े, आजाद होंगे तिब्बत और ताइवान

नई दिल्ली पाकिस्तान से पहले चीन के टुकड़े होने के आसार बनने लगे हैं। सबसे पहले बारी ताईवान और तिब्बत की है।

img_20161214092313ऐसा समझा जा रहा है कि अमेरिका ने ताईवान को स्वंभू राष्ट्र के दर्जे को स्वीकार करने का मन बना लिया है। 
अमेरिका का निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का कहना है कि ज़रूरी नहीं है वो  अखंड चीन की नीति को बरकरार रखें। ट्रम्प ने बीजिंग के कड़े विरोध की संभावना के बावजूद, ताइवान को चीन का हिस्सा मानने की अमरीका की क़रीब चार दशक पुरानी पॉलेसी पर सवाल उठाया है।
ताइवान का भविष्य चीन के लिए एक संवेदनशील मामला माना जाता है और बीजिंग ताइवान को अपना एक राज्य और अटूट भाग मानता है।
1979 में वाशिंगटन और बीजिंग के बीच कूटनीतिक संबंधों के बाद, वाशिंगटन के उच्च अधिकारियों ने ताइवान के साथ सीधा संपर्क बंद कर दिया था, लेकिन कुछ दिन पहले ट्रंप ने ताईवान के राष्ट्रपति के साथ सीधी बात-चीत की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com