नई खोज: इस टीवी में बिना स्‍पीकर के भी आएगी आवाज

ces_launching_11_01_2017अमेरिकी शहर लास वेगस में संपन्‍न हुए कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक शो (सीईएस 2017) में दुनिया के कुछ टॉप ब्रांड्स ने नए-नए प्रॉडक्‍ट्स को लॉन्‍च किया। किसी कंपनी ने टीवी तो किसी ने लैपटॉप लॉन्‍च किया। वहीं एक से बढ़कर एक नए स्‍मार्टफोन भी लॉन्‍च होते रहे। 

आइए, जानते हैं कुछ प्रमुख लॉन्‍च हुए प्रॉडक्‍ट्स के बारे में

Asus Zenfone AR

आसुस ने अपना पहला गूगल टैंगो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया। जेनफोन एआर नाम के इस स्‍मार्टफोन में सोनी आईएमएक्‍स सेंसर कैमरा लगाया गया है। यह कैमरा 23 मेगापिक्‍सल का है।

फोन में एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्‍टम है तथा इसकी स्‍क्रीन 5.7 इंच की है। फोन में 8 जीबी रैम है तथा यह इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्‍च किया जाएगा।

मोबाइल माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्‍वालकॉम ने नेक्‍स्‍ट जेनरेशन प्रोसेसर स्‍नैपड्रैगन 835 लॉन्‍च किया गया है। यह प्रोसेसर X16 LTE तकनीक के लिए बनाया गया है। सा‍थ ही यह क्विक चार्ज 4.0 तकनीक को भी सपोर्ट करता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com