ट्रंप ने तोड़ी परंपरा, दामाद को बनाया वरिष्ठ सलाहकार

kabul-26परंपराओं को तोड़ते हुए अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने अपने दामाद को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने अपने दामाद को व्‍हाइट हाउस के वरिष्‍ठ सलाहकार के तौर पर चुना है। राजनीतिक विरोध और चिंताओं को एकतरफ कर उन्होंने अपने दामाद को वरिष्ठ सलाहकार बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उनके 36 साल के बिजनेसमैन दामाद जेयर्ड कुशनर ट्रंप प्रशासन के सबसे कम उम्र के शक्स होंगे।जेयर्ड कुशनर ट्रंप के चुनावी कार्यक्रमों काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले चुके थे। जिसके बाद उन्हें ये पदभार मिला है। वरिष्ठ सलाहकार बनने के बाद वो चीफ ऑफ स्‍टाफ रेंस प्रिबस और प्रमुख रणनीतिज्ञ स्‍टीव बेनन के साथ मिलकर काम करेंगे। लेकिन इस काम के लिए वो रुपए नहीं लेंगे। वहीं राष्ट्रपति के दल के बयान के मुताबिक, कुशनर अपने अभिभावकों और भाई के साथ संयुक्त तौर पर लगभग 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com