झारखंड में बम धमाका, १ की मौत

blast_574d2725c33b9एजेंसी/ गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले के चिलौना गांव में लगभग 7 से 8 बम फट गए। बम धमाकों के चलते वहां बड़े पैमाने पर केजुलिटी हुई। ऐसे में 1 बच्चे की मौत हो गई। दूसरी ओर 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा सदर प्रखंड के चिलौना गांव में प्रातः 7 बजे जब तीन बच्चें आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे थे तो इसी दौरान स्कूल के पास ह्यूमन पाईप के पुल के समीप रखे थैले पर उनका ध्यान गया।

जब बच्चे आपस में थैले लेकर उसके साथ छीना झपटी करने लगे तो उस थैले में विस्फोट हो गया। घायल बच्चों में आयुष कुमार, पूजा कुमारी, फुटकी आदि शामिल हैं। घायल  बच्चों को उनके परिजन ने गोड्डा सदर चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया। उपचार के दौरान आयुष की मृत्यु हो गई। चिकित्सकों ने दोनों ही बच्चियों को भागलपुर मेडिकल महाविद्यालय में रैफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, एडीओ सौरव कुमार आदि विस्फोट वाले स्थान पर पहुंचे। इस दौरान एसपी ने कहा कि ये देशी बम थे। घटना को लेकर डॉग स्क्वाड ने भी जांच प्रारंभ कर दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com