जानिए महाभारत की सबसे खूबसूरत महिलाओ के बारे में

maha_5875e3f5c46c7महाभारत दुनिया के सबसे प्रसिद्ध महाग्रंथों में से एक है.  महाभारत सिर्फ पुरुषों के ही नहीं बल्कि महिलाओं के भी साहस,सुंदरता और बुद्धि का परिचय देता है.

आज हम इन्ही कुछ खास और बेहद खूबसूरत महिलाओं के बारे में आपको जा रहें हैं.

द्रौपदी-द्रौपदी के पिता पंचाल नरेश राजा द्रुपद थे. द्रौपदी महाभारत की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक थी. एक स्वयम्बर के दौरान अर्जुन ने द्रौपदी को  जीता था जिसके बाद उनका विवाह पांचों पांडवों से हुआ था. द्रौपदी श्री कृष्ण भक्त  थी जिन्हों ने उसे कौरवों की सभा हुए अपमान से बचाया था.

उर्वशी-उर्वशी इंद्र के ‘दरबार’ बेहद खूबसूरत अप्सरा थी. उर्वशी को अर्जुन से प्रेम हो गया था लेकिन अर्जुन ने उनके प्यार को ठुकरा दिया जिसके चलते गुस्से में उन्हों ने अर्जुन को श्राप दिया कि औरत बन जाएंगे. 

कुंती-कुंती पांडवो की माँ होने के साथ साथ कर्ण की भी माँ थी, जो उन्हें सूर्य भगवान से मिले थे. कुंती को ऋर्षि दुर्वासा एक मंत्र बताया था जिससे इस मंत्र को पढ़कर तुम जिस किसी भी देवता का ध्यान करेंगी वह उनके सामने प्रकट हो जाएंगे, और वह उन्हें अपने जैसा ही तेजस्वी पुत्र प्रदान करेंगे.उसी मन्त्र के प्रभाव से उन्हें कारण की प्राप्ति हुई .

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com