जानिए क्या कहता है 13 जनवरी का इतिहास – जरूर कुछ है खास

unnamed_58784f8f4c216इतिहास के पन्नों में वर्णित बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूछें जाते है. तो आइए हम आपको इन्हीं में कुछ -13 जनवरी को घटित-घटनाओं से अवगत कराते है. देश और दुनिया के इतिहास में 13 जनवरी के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

13 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1607 – स्पेन में राष्ट्रीय दिवालिएपन की घोषणा के बाद ‘बैंक ऑफ जेनेवा’ का पतन हुआ.
1709- मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया.
1818- उदयपुर के राणा ने मेवाड़ के संरक्षण के लिये अंग्रेज़ों के साथ संधि की.
1849 – द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई.
1889- असम के युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका ‘जोनाकी’ का प्रकाशन शुरू किया.
1910 – न्यूयॉर्क शहर में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण प्रारम्भ हुआ.
1948- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया.
1988 – चीन के राष्ट्रपति चिंग चियांग कुमो का निधन.
1995 – बेलारूस नाटो का 24वाँ सदस्य देश बना.
1999 – नूर सुल्तान नजरवायेव पुन: कजाकिस्तान के राष्ट्रपति चुने गए. अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह दिवस (10 दिवसीय)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com