जानिए कैसे चार टांगों वाला मुर्गा बना भगवान

हापुड़।  उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मीनाक्षी रोड स्थित एक मुर्गा-मीट की दुकान पर दिल्ली की मंडी से लाया गया। चार टांगों वाला मुर्गा को देख सभी लोग हैरान रह गये जिसके कारण ये क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

चार टांगों वाला मुर्गा

चार टांगों वाला मुर्गा

मीट की दुकान पर जमा भीड़ में कोई उसे भगवान का रूप बता रहा है तो कोई ‘करामाती’ कहकर इस्लाम से जोड़कर देख रहा है।कुछ लोगों ने चार टांग वाले इस मुर्गे को पाने के लिए उसकी बोली भी लगानी शुरू कर दी। तमाशा देख रही भीड़ की जिज्ञासा उस समय और बढ़ गई, जब एक बोली दाता ने एक मुर्गे को पाने के लिए चार हजार रुपये तक की बोली लगा दी।
समाचार लिखे जाने तक दुकान के मालिक मोहम्मद कासिम और मोहसीन ने इस नायाब मुर्गे को बेचा नहीं था।

इससे पहले भी आठ टांगों वाला मुर्गा देखा गया

आप यह पढकर हैरान हो जाइएगा कि क्या ऐसा भी होता है क्या? जी हाँ आपको बता दें कि इन आठ टांगों के कारण मशहूर फास्ट फूड चेन केएफएसी ने चीन की तीन फर्मों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केएफसी ने न सिर्फ इन तीन व्यावसायिक संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है बल्कि 1.54 करोड का मुआवजा भी मांगा है। यह मामला शंघाई की एक अदालत में दायर किया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया की एक पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी अनुवांशिक तौर पर उन्नत चिकन का इस्तेमाल करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com