जय श्री राम: दशहरे पर राशिनुसार मंत्र का करें जाप

हर साल दशहरे का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन रावण का दहन किया जाता है और इसी दिन राशि के अनुसार श्रीराम के मन्त्रों का जाप किया जाता है। कहते हैं श्री राम के मंदिर में जाकर कुछ खास उपाय करने और मन्त्र जपने से वह खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं। कहा जाता है दशहरे के दिन अपनी-अपनी राशि अनुसार देवता का पूजन करने से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है। अब हम आपको बताते हैं 12 राशियों के अनुसार इस दशहरे पर किनका करना उचित रहेगा पूजन, क्या चढ़ाये और कौन सा मन्त्र जपे।

* मेष राशि के जातक श्रीराम का पूजन करना उचित रहेगा। इसी के साथ ॐ रामभद्राय नम: मंत्र का जाप करना उचित रहेगा।

* वृषभ राशि के जातक हनुमानजी का पूजन करना उचित रहेगा, ॐ आञ्जनेयाय नम: मंत्र का जाप करना उचित रहेगा।

* मिथुन राशि के जातक राम दरबार पर बेसन के लड्डू चढ़ाएं। ॐ रामचंद्राय नम: मंत्र का जाप करना उचित रहेगा।

* कर्क राशि के जातक श्रीसीता-राम को मीठा पान चढ़ाएं। ॐ जानकी वल्लभाय नम: मंत्र का जाप करना उचित रहेगा।

* सिंह राशि के जातक श्रीराम पूजन कर ॐ जनार्दनाय नम: मंत्र का जाप करना उचित रहेगा।

* कन्या राशि के जातक हनुमान पूजन कर ‘ॐ शर्वाय नम:’ मंत्र का जाप करना उचित रहेगा।

* तुला राशि के जातक राम दरबार पर शहद चढ़ाएं। ॐ सौमित्र वत्सल नम: मंत्र का जाप करना उचित रहेगा।


* वृश्चिक राशि के जातक हनुमानजी पर चमेली का इत्र चढ़ाएं। भरत वंदित: नम: का जाप करना उचित रहेगा।

* धनु राशि के जातक तुलसी पत्र हाथ में लेकर ॐ दान्ताय नम: का जाप करना उचित रहेगा।

* मकर राशि के जातक श्रीसीता-राम पर मौली चढ़ाएं। श्री रघुनंदन भरताग्रज नम: का जाप करना उचित रहेगा।

* कुंभ राशि के जातक हनुमान मंत्र ॐ वायुपुत्राय नम: या ॐ श्री सीता पतये नम: का जाप करना उचित रहेगा।


* मीन राशि के जातक श्रीराम दरबार पर मेहंदी चढ़ाएं। दशरथ नंदनाय नम: का जाप करना उचित रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com