जयपुर की जामा मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी अब नमाज अता की जा सकेगी

मस्जिदएजेंसी/ जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर की जामा मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी अब नमाज अता की जा सकेगी। महिलाओं के लिए नमाज अता करने हेतु अलग से स्थान तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि करीब 1 माह बाद रमजान का आयोजन होना है। जिसके पहले यह निर्णय आने से लोगों में खुशी है।

जामा मस्जिद कमेटी के सदर नईम कुरैशी ने यह कहा कि महिलाऐं रमजान के बाद नमाज अता कर सकेंगी। उल्लेखनीय है कि केरल की तझातंगाड़ी जुमा मस्जिद ने 1000 वर्ष की परंपरा तोड़कर महिलाओं को एंट्री की अनुमति दी थी।

जयपुर में आरा और अफरोज बेगम नाम की महिलाओं द्वारा पहली बार मुस्लिम महिला काजी की उपाधी ली गई। महिलाओं द्वारा मुंबई के दारूल उलूम निस्तान से उसने दो वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com