चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी पेनाल्टी शूटऑउट में हारा भारत

लंदन l_hckey-1466220473

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से फाइनल में हराकर चैपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इस हार के साथ ही भारत का पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना चूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया को जीत पेनाल्टी शॉट से मिली और उसने यह मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में गोलकिपर श्रीजेश ने महत्वपुर्ण भूमिका निभाई। आपको बता दें कि पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 12 पेनाल्टी स्ट्रोक मिले, जिसमें से वो एक भी बार श्रीजेश से नहीं निपट पाए। इस जीत क साथ ही ऑस्ट्रेलिया 14वीं बार चैंपियंस ट्राफी विजेता बन गया। मैच पर ऑस्ट्रेलिया शुरू से ही पकड़ बनाए हुए था लेकिन 70 मीनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए किया गया।

पेनाल्‍टी शूटआउट में ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखा। जहां उसने अपने पहले दोनों ही चांस को गोल में तब्‍दील किया वहीं भारतीय खिलाड़ी अपने पहले दोनों ही अवसरों को गोल में नहीं बदल सके। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से तीसरा चांस मिस किया गया जब भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोल बचाकर अपनी टीम को एक मौका दिया।

भारतीय खिलाड़‍यों ने इसका फायदा भी उठाया और तीसरे चांस में गोल भी किया। लेकिन चौथे चांस में ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी गोल करने में कामयाब हुए जबकि भारतीय खिलाड़ी चूक गए। और इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया ने यह मैच 3-1 से जीत लिया। ज्ञात हो कि 1982 के बाद यह मौका भारत को मिला था और इस बार भारत ने रजत पदक अपने नाम किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com