चीनी स्टार्टअप कंपनी लाएगी दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

moxi-group_57497a89a5689एजेंसी/ किसी भी स्टार्टअप कम्पनी के लिए सबसे अहम बात होती है ऐसा अविष्कार करे जो इसे दूसरों से अलग बनाए और उसे बाजार में स्थापित कर सके. ऐसा ही कुछ चीन की स्टार्टअप कंपनी MOXI Group करने जा रही है. इस कंपनी ने दावा किया है कि वह साल के अंत तक एक वियरेबल मोबाइल अर्थात कलाई में पहने जा सकने वाला मोबाइल बाजार में उतारेगी.

यह एक फोल्डेबल मोबाइल होगा. कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत तक़रीबन 5,000 युआन (करीब 51 हज़ार रुपये ) रखे जाने की बात कही है. कंपनी द्वारा जारी की गयी तस्वीरों के अनुसार सीधा करने पर यह मोबाइल लम्बे पतले मोबाइल की तरह दिखेगा व फोल्ड किये जाने पर यह ब्रेसलेट व घडी की तरह कम करेगा.

बताया जा रहा है कि यह दुनिया पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. तस्वीरों में तो यह फ़ोन काफी आकर्षक लग रहा पर लॉन्च होने पर यह अलग भी दिख सकता है. कंपनी ने यह भी कहां है कि बैटरी पावर की अधिक खपत न हो इसलिए वह पहला मॉडल ब्लैक एंड वाइट लाने की तैयारी में है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com