गर्मियों में इन 12 खूबसूरत जगहों पर जाने का करें प्लान

2_1461917462एजेंसी/महाराष्ट्र, इंडिया की खूबसूरत जगहों में से एक है जहां एडवेंचर के साथ ही एक्सप्लोर करने के लिए काफी सारी जगहें मौजूद हैं लेकिन बहुत सारी जगहों से अब भी लोग अंजान हैं जिसके कारण यहां टूरिस्टों की भीड़ देखने को नहीं मिलती। 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानेंगे…
 
तरकर्ली
तरकर्ली, महाराष्ट्र के साउथ वेस्ट छोर पर बसा एक छोटा सा गांव है। यहां समुद्र का पानी बहुत ही साफ-सुथरा होता है जिसमें मछलियों को तैरते हुए देखा जा सकता है। इसलिए यहां फिशिंग करना बहुत ही आसान होता है। कर्ली नदी के दूसरी ओर भोगवे बीच है जो बहुत ही शांत है। बीच पर फैली सफेद रेत और साफ पानी इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाती है।
 6_1461917463
Other places:कास प्लैट्यू/ Kaas Plateau
अंबोली/Amboli
हरिहरेश्वर/Harihareshwar
मालशेज घाट/Malshej Ghat
पालू/Palu
ठोसघर वाटरफॉल/Thoseghar waterfall
नागौन बीच/Nagaon beach
मोराची चिंचोली/ Morachi Chincholi
अजंता-एलोरा गुफाएं/Ajanta-elora caves
मुरुड-जंजीरा सी फोर्ट/ Murud-Janjira Sea Fort
तदोबा नेशनल पार्क/ Tadoba National Park

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com