क्या बैंकों को चूना लगाने के लिए विजय माल्या ने बनाई है फर्जी कंपनी?

vijay-mallya-afp_650x400_71457797717एजेंसी/नई दिल्ली: बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपए लेकर विदेश चले गए उद्योगपति विजय माल्या को लेकर बैंकों की मुश्किलें भी कम नहीं हैं। एक तरफ बैंकों से मांग है कि विजय माल्या अपनी प्रोपर्टी का खुलासा करें ताकि वे उनकी संपत्ति जब्त कर अपने कर्ज की भरपाई करें, वहीं माल्या का कहना है कि वह राज्यसभा सांसद हैं, राज्यसभा की वेबसाइट पर उनकी संपत्ति की हर एक जानकारी मौजूद है। वहीं राज्यसभा की वेबसाइट पर उनकी किसी प्रॉपर्टी को इस तरह का नहीं दिखाया गया है, जिसे नीलाम किया जा सके।

औने-पौने भाव में बेची संपत्ति
इस बात की पड़ताल की आखिर माल्या की संपत्ति का सच क्या है। NDTV की पड़ताल में यह बात सामने आई कि माल्या की कई प्रॉपर्टीज PE DATA नाम की एक कंपनी को औने-पौने भाव में बेच दी गई। 600-700 करोड़ की संपत्ति महज़ 290 करोड़ में बेच दी गई।

फर्जी कंपनी तो नहीं बनाई
माल्या ने अपनी प्रॉपर्टीज़ बेचने के लिए खुद इस कंपनी का नाम सुझाया था। जब पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि PE DATA नाम की कंपनी अस्तित्व में है ही नहीं। अब सवाल यह उठ रहा है कि कहीं माल्या ने अपनी ही संपत्ति को सस्ते में खरीदने के लिए फर्जी कंपनी तो नहीं बनाई?

विजय माल्या का ट्वीट
वहीं विजय माल्या ने ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधा है। माल्या ने लिखा है कि यूके में मीडिया मेरे शिकार में लगा है। दुख है वे सही जगह पर मुझे नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए बेवजह कोशिश न करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com