कभी न खाएं ये दवाइयां, टेस्ट में निकली सबसे घटिया…

नई दिल्ली। Combiflam और D Cold Total भारत के लगभग हर घर में इस्तेमाल की जानी वाली दवाइयां हैं। लेकिन इन दवाइयों  के बारे में जो खुलासा हुआ है वो आपको हैरान कर देगा। हाल ही में किये गए टेस्ट में इन दवाइयों को घटिया करार दिया गया है। यह चांज सेंट्रल ड्रग्स स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने की, इसके साथ ही Cipla’s Oflox-100 DT टैबलेट, Theo Asthalin टैबलेट्स और Cadilose solution दवाइयों की गुणवत्ता में भी कमी निकली।

कभी न खाएं ये दवाइयां, टेस्ट में निकली सबसे घटिया...

CDSCO ने जांच के बाद कुल 60 दवाईयों के लिए अलर्ट जारी किया

इन दवाइयों के CDSCO  ने जांच के बाद कुल 60 दवाईयों के लिए अलर्ट जारी किया है। Combiflam के बैच नंबर A151195 जो कि अक्टूबर 2015 में बनी थी उसपर टेस्ट किया गया था। Combiflam इससे पहले तीन बार CDSCO द्वारा घटिया बताई जा चुकी है जो टेस्ट फरवरी, अप्रैल और जून में किये गए थे। पिछली बार जब Combiflam को घटिया बताया गया था तो उसको बनाने वाली कंपनी Sanofi India ने कमी वाले सारे बैचों को वापस मंगा लिया था। Sanofi India Combiflam द्वारा सालाना 169।2 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com