एक सेल्फी ने मेट्रो में लाखों की चोरी का किया भंडाफोड़

नई दिल्ली मेट्रो ट्रेन में एक प्रवासी भारतीय महिला के 22 लाख रुपये के आभूषण चोरी होने के बाद सीआईएसएफ ने महिला द्वारा मेट्रो ट्रेन में ली गई एक सेल्फी की मदद से एक मेट्रो स्टेशन से महिला पॉकेटमारों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया।

img_20161214103729गिरोह से कीमती आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं। CISF ने कहा कि उसने यहां के एक स्टेशन से छह कथित महिला पॉकेटमारों को पकड़ा, जो भीड़भाड़ वाली जगहों में काम करती थीं और मेट्रो यात्रियों को निशाना बनाती थीं। 
कैलिफोर्निया में रहने वाली और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनियर नीलम कुमारी ने गत 9 दिसंबर को दर्ज करवाई अपनी शिकायत में कहा था कि ‘केंद्रीय सचिवालय’ मेट्रो स्टेशन के पास आभूषणों से भरा उसका बैग चोरी कर लिया गया। बताया गया कि वह उस समय अपने पति के साथ मेट्रो में सफर कर रहीं थीं। 
दंपती ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि चोरी किए गए आभूषणों की कीमत 22 लाख रुपये थी। सीआईएसएफ ने कहा कि उन्होंने नीलम द्वारा मेट्रो ट्रेन के अंदर ली गई एक सेल्फी की मदद से मामला सुलझाया और उसे पुलिस को सौंप दिया। इस तस्वीर में महिला के पीछे एक आरोपी पॉकेटमार दिख रही थी। 
सीआईएसएफ कर्मियों ने पीछे खड़ी महिला की शिनाख्त करने के बाद उसे पकड़ लिया, जिसने पूछताछ के दौरान अपने गिरोह की पांच दूसरी सदस्यों की जानकारी दी। सीआईएसफ ने इसके बाद बाकी चोरों को भी पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि कमला नाम की एक महिला चोर गिरोह की सरगना है। 
चोरों ने शिकायतकर्ता की आभूषणों की थैली सहित चोरी के कई सामान सौंप दिए। मामले को सुलझाने में सीआईएसएफ की तीन कर्मियों के कौशल की सराहना करते हुए बल के प्रमुख ओपी सिंह ने उपनिरीक्षक मोनिका और कॉन्सटेबल नूरजहां एवं नसरीन खातून के लिए 20 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com