एक फोन में कई खूबियां, लॉन्च हुआ कूलपैड कूल 1 का ये नया वेरिएंट

कूलपैड ने सोमवार को अपने स्मार्टफोन ‘कूल 1 डुअल’ स्मार्टफोन का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे मार्केट में मौजूद सबसे ज्यादा अफोर्डबल डुअल फोन कैमरा भी कहा जा रहा है. नए वेरिएंट में मौजूद कई फीचर्स इसे ख़ास बनाते हैं.

कैमरा-

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. LED ऑटोफोकस और डुअल टोन LED  के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इसका 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे ऑटो ब्यूटीफिकेशन मोड से लैस है.

मेमोरी-

कंपनी के इस वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. बता दें कि कंपनी ने कूल 1 डुअल का 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भारत में दिसंबर में ही लॉन्च कर दिया था.

सावधान : बिना सहमति अश्लील फोटो पोस्ट करना पड़ सकता है महंगा, FACEBOOK उठा सकता है….

बैटरी-

कूल 1 डुअल के इस नए वेरिएंट में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कंपनी के मुताबिक 28 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देगी.

प्रोसेसर-

प्रोसेसर की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट 1.8GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और एड्रीनो 510 पर काम करता है.

डिस्प्ले-

कूल 1 डुअल में 5.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1080X1920 पिक्सल और ppi पिक्सल डेन्सिटी के साथ आता है.

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें फास्ट चार्जिंग, फिंगरप्रिंट स्कैनर और OTG सपोर्ट, 4G VoLTE, 2G/3G, ब्लूटूथ 4.1 GPS, FM रेडियो,3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप C पोर्ट जैसे फीचर भी मौजूद है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com