उतराखंड में भी 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आउट

Uttarakhand-Board-of-School-Education_57453e37cf5c2एजेंसी/ देहरादून : उतराखंड में छिड़ी सियासी हलचल के बाद अब 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों को लेकर छात्रों का इंतजार बुधवार को खत्म होने जा रहा है। आज बोर्ड परिणामों की घोषणा करेगा। उतराखंड बोर्ड ऑप स्कूल ने आज 11 बजे परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते है।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1317 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी, जिसमें हाईस्कूल में 1,67,022 और इंटरमीडिएट में 1,35,648 छात्र रजिस्टर हुए थे। बारहवीं में इनमें से 1,62,000 छात्रों ने परीक्षा दी। रिजल्ट जानने के लिए छात्र बुधवार सुबह 11 बजे के बाद बोर्ड की वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in और http://uaresults.nic.in पर लॉगइन कर रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।

एसएमएस के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने के लिए 10वीं के छात्रों को SMS – UK10ROLLNUMBER – 56263 पर और 12वीं के लिए SMS – UK12ROLLNUMBER – 56263 पर भेजना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com