इस ऍप से ले वर्चुअल रिएलिटी में पेंटिंग करने का मजा

tilt-brush_572d8209257d0एजेंसी/ वर्चुअल रिएलिटी का इस्तेमाल करके सभी वीडियो और गेम का तो मजा लेते ही है पर अब इसका यूज करके अपनी कलाकारी का भी मजा ले सकते है. VR प्लेयर और HTC Vive को बाजार में पेश कर दिया गया है. एक ऐसी ऍप लॉन्च की गई है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी कलाकारी को नए तरीके से पेश कर सकते है.

इस ऍप का नाम Tilt Brush है. इस ऍप की मदद से यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी में पेंट भी कर सकते है. इससे वर्चुअल कैनवस पर भी पेंटिंग की जा सकती है.

इस ऍप को साऊथ अफ्रीका के कुछ कलाकारों ने बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है. उन्होंने इसका यूज करके अपनी कलाकारी को और बढ़िया तरीके से पेश किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com