इग्नू में 30 जून तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जुलाई 2017 सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो चुका है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कई कोर्सेज के लिए सभी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि सभी कोर्स के लिए जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इग्नू में पूरे साल दो सेशन, जुलाई और दिसंबर चलते हैं। वहीं जुलाई सत्र के लिए यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

जानिए – लड़कियों को साइंस और मैथ विषय लेने में क्यों लगता है डर

ग्रेजुएशन के 7 डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्र अभी से अप्लाई कर सकते हैं। इन कोर्सेज में आर्ट्स एंड टूरिजम स्टडीज, कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, सोशल वर्क, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस शामिल हैं। इनके अलवा ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम में बीए, बीकॉम और बीएससी का भी ऑप्शन मौजूद है।
वहीं मास्टर्स में 26 प्रोग्राम में इग्नू में एडमिशन हो सकेगा। इनमें कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, कॉमर्स, इंग्लिश, इकनॉमिक्स, फिलॉसफी, साइकॉलजी, ऐंथ्रोपॉलजी, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जेंडर एंड डेवलपमेंट इशूज, ट्रांसलेशन स्टडीज आदि कोर्स शामिल हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में यूनिवर्सिटी 30 प्रोग्राम के लिए एडमिशन लेगी। इनमें मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, क्रिमिनल जस्टिस, ऐनालिटिकल केमिस्ट्री, हायर एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, फोकलोर एंड डिजास्टर स्टडीज, एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, बुक पब्लिशिंग जैसे कोर्स में छात्र जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब जल्द ही शुरू होगी एडमिशन 2017-18 प्रक्रिया

सर्टिफिकेट प्रोग्राम में छात्रों के लिए 19 ऑप्शन हैं

वहीं सर्टिफिकेट प्रोग्राम में छात्रों के लिए 19 ऑप्शन हैं जिनमें कम्युनिटी रेडियो, डिजास्टर मैनेजमेंट, कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन, अरेबिक लैंग्वेज, बिजनस स्किल्स, एनर्जी टेक एंड मैनेजमेंट शामिल हैं। कुछ प्रोग्राम अडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स में भी हैं जिनमें इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी, पावर डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट शामिल हैं।
सभी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है। आपको बता दें कि प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट- ignou.ac.in पर  प्रोग्राम स्ट्रक्चर समेत फीस और डॉक्युमेंट्स की पूरी जानकारी मौजूद है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com