आज बिहार पंचायत चुनाव का अंतिम चरण में मतदान जारी

voting_55eeb353e92f2एजेंसी/ पटना : बिहार में गाँव की सरकार चुनने के लिए पंचायत चुनाव का अंतिम चरण में मतदान हो रहा है. 19 जिलों के 28 प्रखंडों के 497 पंचायतों में लोग मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अंतिम चरण में 32.62 लाख मतदाता 41 हजार 804 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने शान्ति पूर्ण मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की है. नक्सली प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है.

नक्सल प्रभावित नवहटटा प्रखंड के दारानगर में महिला मतदाताओं को महिला पुलिस परिचय पत्र देखकर मतदान केंद्र में जाने दे रही है. अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. उधर, सीवान में बारिश से मतदान बाधित हुआ है.

जिले के पचरुखी प्रखंड में कई चलंत बूथों का मतदान बाधित हुआ है. सुबह शुरू हुई बारिश की वजह से मतदानकर्मी मतदान सामग्री बचाने में जुट गये. अधिकाँश खुले और चलंत बूथों पर ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com