अब स्टिकर से चार्ज होगा आपका फोन

phon-2गैजेट्स की दुनिया में हर रोज कुछ ना कुछ नया आते ही रहता है। इसी कड़ी एक फ्रेंच स्टार्टअप ने दावा किया है कि महज एक स्टिकर लगाकर आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। फ्रेंच स्टार्टअप ने दावा है उसने ऐसा मेटैलिक स्टिकर तैयार करने किया है जिससे आप कई फोन को एक साथ चार्ज कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एक पैड पर आप अपना फोन रखना होगा। लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में कंपनी ने इसे प्रदर्शित किया है। इसका नाम इनर्जी स्क्वॉयर दिया गया है जिसमें दो पार्ट स्टिकर और चार्जिंग पैड होता है।

स्टिकर में दो पतला मेटल का डॉट होता है और इससे एक कनेक्टर जुड़ा रहता है। इसी को पैड पर रखने से चार्जिंग शुरू हो जाता है। एक रिपोर्ट के मुताहिक, दूसरे वायरलेस चार्जर इलेक्ट्रॉनिक इंडक्शन तकनीक पर काम करते हैं, वहीं इनर्जी स्क्वॉयर इलेक्ट्रिक कंडक्शन तकनीक पर काम करता है।

एक ही साथ आप इससे कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। कपंनी ने पिछले साल क्राउड फंडिग के जरिए पैसे इकट्ठा करने की कोशिश की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com