अखिलेश को बड़ा झटका सपा नेता ने समर्थकों संग छोड़ी पार्टी

मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद में बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव ने कई पदाधिकारियों के साथ इस्तीफा दे दिया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश यादव लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे और 2007 में मुरादाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।अखिलेश को बड़ा झटका सपा नेता ने समर्थकों संग छोड़ी पार्टी

राजेश यादव और उनकी पत्नी बिलारी और मुरादाबाद से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। राजेश यादव ने इस्तीफा देने की वजह पार्टी द्वारा मुलायम सिंह और शिवपाल यादव का अपमान करना बताया। राजेश यादव ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच सालों में गुंडे बदमाशों को सपा के नेता संरक्षण देते रहे जिसकी वजह से पार्टी के प्रति लोगों में गुस्सा पनपा है।

अब योगी की परिक्रमा करेंगे शिवपाल, तलाशे जा रहे सियासी मायने

 राजेश यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के लाख समझाने और खुले मंच से कहने के बावजूद भी सपा सरकार ने दागियों पर कार्रवाई नहीं की। खुद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राजेश यादव ने अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। फिलहाल अभी किसी पार्टी में राजेश नहीं जा रहे हैं और मुलायम शिवपाल के साथ होने की बात कह रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com