अंजू ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली:भारतीय  एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल स्पोर्ट्स काउंसिल से इस्तीफा दे दिया है. अंजू ने केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के भष्टाचार के आरोप के बाद इस्तीफा दिया है. अंजू के साथ काउंसिल के 13 अन्य सदस्यों ने भी उनके समर्थन में पद छोड़ दिया है. एशियन गेम्स 2002 में बुसान में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय एथलीट ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अपने सम्मान की खातिर पद छोड़ रही हैं।

अंजू ने दिया इस्तीफा

अंजू भारत की इकलौती मेडल विजेता

भारत की तरफ से एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की इकलौती मेडल विजेता लॉन्ग जंपर ने कहा, ‘कोई भी खेल को मार सकता है लेकिन एक स्पोर्ट्स स्टार को नहीं मार सकता. अपने ऊपर करपश्न के आरोप लगने के बाद पद पर बने रहना मेरे और काउंसिल के बाक़ी मेंबर के लिए ठीक नहीं है. 2002 कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली अंजू ने आरोप लगाया कि उन्होंने खेलों से भ्रष्टाचार हटाने के कई कदम उठाए हैं, जिसकी सजा उन्हें मिली है. मैंने एथिक्स कमेटी बनाई, जिससे डरकर मेरे खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं एक एथलीट हूं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल चुकी हूं और मुझे आसानी से पता चल सकता है कि कहां घोटाला हो रहा था|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com