आज तक आपने नमक का इस्तेमाल सिर्फ खाने में किया होगा पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं समुद्री नमक के कुछ ऐसे उपाय जो आपकी बिगड़ी हुई किस्मत को भी बना सकते हैं.
मंत्र द्वारा करे घर में मोरपंख की स्थापना1-अगर आप धन की इच्छा रखते है और अपने घर को हमेशा सुख और समृद्धि से परिपूर्ण देखना चाहते है तो समुद्री नमक को एक कांच के बर्तन में रखें और उसमें चार-पांच लौंग डाल दें. घर में हमेशा पैसों में बरकत बनी रहेगी.
नोटों से सजता है ये मंदिर, प्रसाद में भक्तों को बांटा जाता है सोना
2-गुरूवार के अलावा हर दिन पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर घर में पोंछा लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में लक्ष्मी के आने का मार्ग खुलता है.
3-घर एक कांच के ग्लास में पानी और समुद्री नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण में रखे और उसके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दे. ऐसा करने से घर में कभी पैसो की तंगी नहीं रहती है.
4-अगर नज़र उतारनी है तो एक मुट्ठी पिसा हुआ समुद्री नमक ले और शाम को अपने सिर के ऊपर से तीन बार वार कर उसे दरवाजे के बाहर फेंक दे. ऐसा तीन दिन तक लगातार करे.